सौरभ तिवारी
होशंगाबाद ३१ अगस्त ;अभी तक; भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री किरण रज्जू के आवाहन पर नेहरू युवा केंद्र होशंगाबाद के द्वारा जिले में फिट इंडिया यूथ क्लब कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे है
होशंगाबाद ब्लाॅक प्रभारी राजेश मालवीया ने जानकारी में बतलाया कि 15 अगस्त से 14 सितंबर तक फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत जिले के सातों ब्लॉकों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा फिट इंडिया युथ क्लब का गठन कर ऑनलाइन पंजीयन करवाया जा रहे है जिसमे योगा प्रशिक्षण, पारंपरिक नृत्य ,फिजिकली एक्सरसाइज,जोगिंग,फिट इंडिया रन,शारीरिक योग्यता क्षमता बढ़ाने हेतु सीढ़ियां चढ़ना, साइकिलिंग करना स्वच्छता आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे । जिसमें आयोजक युवा मंडल के सदस्य गांवों में भ्रमण कर सभी को फिट इंडिया की जानकारी साझा कर रहे हैं .
इसी प्रकार मालवीया ने जानकारी में बताया कि फिट इडिया की साइट पर संपूर्ण प्रक्रिया के उपरांत ऑनलाइन पंजीयन कर भारत सरकार का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है फिट इंडिया में सभी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं पंजीयन की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 8871262527 अथवा केसला ब्लाॅक प्रभारी शेख युनूस व अनिकेत दुबे 8815555415 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Post your comments