महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जून ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेने, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के खेतलसराय-मेहरवां-मेघवान एवं अकबरपुर-कठेरी-गोसाईंगंज खंड में दोहरीकरण हेतु प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, प्रभावित होगी। गाडियों का विवरण निम्नानुसार है:-
निरस्त ट्रेने:-
04, 11 एवं 18 जुलाई, 2022 को गुवाहाटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस
08, 15 एवं 22 जुलाई, 2022 को ओखा से चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 15635 ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस
06, 13 एवं 20 जुलाई, 2022 को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस
09,16 एवं 23 जुलाई , 2022 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस
08 एवं 15 जुलाई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस
11 एवं 18 जुलाई, 2022 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस
मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-
27 जून, 2022 को गुवाहाटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
29 जून, 2022 को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
25 जून एवं 02 जुलाई, 2022 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी।
09 एवं 16 जुलाई, 2022 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी।
रिशेड्यूल ट्रेने:-
24,26,28 एवं 30 जून तथा 01 एवं 03 जुलाई, 2022 को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस के प्रस्थान समय को रिशेड्यूल किया गया है यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलम्ब से चलेगी।