न्‍यू एंट्री रोड का उद्घाटन एवं नवीनीकृत डाट की पुलिया का लोकार्पण सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा संपन्‍न

11:09 pm or February 15, 2023
महावीर अग्रवाल
 मन्दसौर १५ फरवरी ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन पर प्‍लेटफार्म क्रमांक 4 की ओर जाने के लिए नवनिर्मित न्‍यू  एंट्री रोड का उद्घाटन एवं नवीनीकृत डाट की पुलिया का लोकार्पण सांसद रतलाम झाबुआ श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा महापौर श्री प्रहलाद पटेल एवं  विधायक श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्‍न हुआ।  अति‍थियों द्वारा जिस सड़क का उद्धाटन किया गया वह लगभग 500 मीटर लंबी एवं 5 मीटर चौड़ी है तथा इस कार्य में लगभग रु 90 लाख  की लागत आई है । इसी प्रकार नवीनीकृत डाट की पुलिया की लागत लगभग 10 लाख रुपए है।
                         अतिथियों द्वारा रेलवे द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा कि रेलवे द्वारा जो ये कार्य किए गए हैं वो यात्रियों के साथ ही साथ आम नागरिकों के लिए भी काफी उपयोगी होगा तथा रेलवे स्‍टेशन की ओर आने में कभी कभी जो जाम की समस्‍या बनती है उससे निजात मिलेगा।
उद्घाटन एवं लोकार्पण के उपरांत अतिथियों, मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्‍य अधिकारियों द्वारा नवनिर्मित सड़क के किनारे वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी, कर्मचारी, विभिन्‍न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, मंडल रेल उपभोक्‍ता सलाहकार समिति एवं स्‍टेशन सलाहकार समिति के सदस्‍यों के साथ ही साथ बड़ी संख्‍या में आम नागरिक तथा यात्री भी उपस्थित रहे।