सीहोर ६ सितम्बर ;अभी तक; न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री के शिवानी प्रथम श्रेणी द्वारा एसिड फेंकने वाले आरोपी की जमानत निरस्त कर दी . दूध डेयरी संचालक भाईयों ने आधा दर्जन से अधिक के चेहरे पर फेंका था एसिड .
मीडिया सेल प्रभारी श्री केदार सिंह कौरव द्वारा बताया गया कि प्रकरण में ग्राम खाईखेडा से झगडे की सूचना थाना अहमदपुर को मिली जिसपर थाना प्रभारी द्वारा हमराह बल के साथ मौके पर जाकर पता चला कि झगडे में घायल लोग ईलाज हेतू श्रृदा अस्पताल भोपाल गये हैा थाना प्रभारी अग्रिम कार्यवाही हेतू श्रृदा अस्पताल भोपाल पहुँचकर, जहॉं फरियादी कुलदीप बैरागी उम्र-19 वर्ष निवासी खाईखेडा की रिपोर्ट पर आरोपी दीपक ठाकूर एवं उसका छोटा भाई राहुल ठाकूर पिता सुरेश ठाकूर निवासी- ग्राम खाईखेडा के विरूद्ध अपराध धारा 294,326(ए) भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। फरियादी कुलदीप बैरागी द्वारा बताया कि घटना दिनांक 27/08/2020 के रात करीबन 8:30 बजे दीपक ठाकूर के दूध डेयरी दुकान के सामने दोराहा अहमदपुर रोड खाईखेडा कि बात है । जब कुलदीप बैरागी, एवं उसके बडे पापा के लडके गुरूचरण, बबलू, प्रदीप,बिन्टू दांगी, रामेश्वर मोगिंया, दीपक ठाकूर के पिता सुरेश ठाकूर को समझा रहे थे कि आपक लडका दीपक ठाकूर, गंदी-गंदी गालिया क्यों देता है। उसको समझालों इतने में दीपक ठाकूर व उसका छोटा भाई राहुल ठाकूर दानों मिलकर गंदी-गंदी गालियां देने लगें। फरियादी के द्वारा गालियां देने से मना किया तो दीपक ठाकूर दुकान में रखी एसिड की भरी बॉटल से मारा जो मेरे चाचा बबलू बैरागी, के माथे पर लगी जिससे उनको सीधे हाथ व सीधे पेट पर एसिड गिरा, जब बीचबचाव के लिये मेरे चचेरे भाई गुरूचरण बैरागी, व बबलू, प्रदीप,बिन्टू दांगी, रामेश्वर मोगिंया, आये तो उनपर राहुल ठाकूर द्वारा एसिड वॉटल चेहरे पर फेंकी जिससे सभी लोगों का गंभीर रूप से चेहरा जल गया। सभी को श्रृदा अस्पताल भोपाल लेकर आये और ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।
न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री के शिवानी प्रथम श्रेणी , जिला सीहोर के न्यायालय में अभियुक्त द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसका विरोध श्री रामबीर सिंह, सहा.जिला अभियोजन अधिकारी, जिला सीहोर द्वारा किया गया। विरोध के आधार पर न्यायालय द्वारा आरोपी दीपक ठाकूर, व राहूल ठाकूर की जमानत निरस्त की गई।
शासन की ओर से श्री रामबीर सिंह, सहा. जिला अभियोजन अधिकारी, जिला सीहोर द्वारा पक्ष रखा गया।
Post your comments