महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० नवंबर ;अभी तक; पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें रद्द/ शॉर्ट टर्मिनेटेड होंगी:-
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है:-
रद्द विशेष ट्रेनें:
1) 21 नवम्बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी त्योहार स्पेशल ट्रेन
2) 23 नवम्बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेन
शॉर्ट टर्मिनेट/ शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली स्पेशल ट्रेनें:
1) 20 नवम्बर, 2020 को छूटी 02903 मुंबई सेंट्रल -अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल विशेष ट्रेन अंबाला कैंट तक ही जाएगी तथा वहीं समाप्त होगी। तदनुसार, 21 नवम्बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02904 अमृतसर – मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल विशेष ट्रेन अमृतसर के बजाय अंबाला कैंट से प्रारंभ होगी तथा अम्बाला कैंट- अमृतसर- अम्बाला कैंट जं. के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
2) 20 नवम्बर, 2020 को छूटी 02925 बांद्रा टर्मिनस – अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस विशेष ट्रेन अंबाला कैंट तक ही जाएगी तथा वहीं समाप्त होगी। तदनुसार, 22 नवम्बर, 2020 को चलने वाली ट्रेन संख्या 02926 अमृतसर -बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस विशेष ट्रेन अमृतसर के बजाय अंबाला कैंट से प्रारंभ होगी तथा अम्बाला कैंट- अमृतसर- अम्बाला कैंट जं. के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
Post your comments