पत्नी ने प्रेमी से मिलकर की अपने पति की हत्या, पुलिस ने शव को गड्डे से निकाल कर जप्त किया

5:27 pm or March 1, 2023
देवेश शर्मा
मुरैना 1 मार्च  ;अभी तक; जिले के बुद्धापुरा से लापता रामहेत जाटव के शव को स्टेशन रोड पुलिस ने सरसों के खेत से निकलवाकर जब्त किया है। गुमशुदगी के इस मामले में खुलाशा हुआ है कि रामहेत की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी सूरज जाटव ने गला दबाकर की। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी रीना जाटव समेत प्रेमी सूरज के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्दार किया है।
                                         थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह के मुताबिक, पेशे से मजदूरी करने वाला रामहेत ,35 पुत्र तुलाराम जाटव 23 जनवरी से अपने गांव बुद्धापुरा से लापता था। उन्होंने बताया कि  तुलाराम ने बहू रीना से पूछा तो उसका जबाव था कि वह काम से जाने की कहकर गए हैं। 3 फरवरी तक रामहेत का कोई क्लू नहीं मिला तो परिजन ने स्टेशन रोड थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुमइंसान को तलाशने के लिए पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो रीना की बातचीत पड़ौस में रहने वाले सूरज, 21 पुत्र उत्तम सिंह जाटव से होना पाई।
                                       पुलिस ने पूछताछ के लिए सूरज को कस्टडी में लिया तो उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि 23 जनवरी की रात में उसने रीना के कहने पर रामहेत की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के आरोप से बचने के लिए रामहेतके शव को सरसों के खेत में दबा दिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एसआई मनीष गुर्जर ने सूरज जाटव की निशानदेही पर शव निकलवाया उसे पीएम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्दार कर न्यायालय से अन्य पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।