राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर 27 सितंबर ;अभी तक; बस्तर के कांकेर जिला मुख्यालय पर थाना परिसर के भीतर कांग्रेसी नेताओं द्वारा एक पत्रकार के साथ की गई मारपीट के बाद आज राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में पत्रकारों ने सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने उक्त घटना में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कल 26 सितंबर को कांकेर के थाना परिसर के भीतर कांग्रेश पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह ठाकुर, संसदीय सचिव शिशुपाल सॉरी के प्रतिनिधि गफ्फार मेनन, महादेव वार्ड के पार्षद शादाब खान, इंटक लेता गणेश तिवारी के द्वारा पत्रकार कमल शुक्ला के साथ की गई मारपीट का मामला अब राजधानी रायपुर में भी गरमाने लगा है। पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जब वहां जानकारी दी गई कि एक कांग्रेसी नेता थाना परिसर के भीतर पिस्तौल से गोली मारने की धमकी दे रहा था तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। यहां यह भी उल्लेख करना लाजमी होगा कि प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष दामू अंबेडारे ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू करने की मांग भी दोहराई है। पीड़ित पत्रकार कमल शुक्ला का कहना है कि वह लगातार घटना में शामिल नेताओं के विरुद्ध भ्रष्टाचार उजागर कर रहे थे इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया।
Post your comments