सलिल राय
मंडला २० सितम्बर ;अभी तक; मध्यप्रदेश के मण्डला में पत्रकारिता से जुड़े स्व अरुण वर्मा का जंहा आज जन्म दिवस है उनको बीते सालों में उनको लोग शुभकामनाएं देते थे वही विधि का विधान देखिए उनके देहावसान के बाद आज उनकी तेरहवी हैं।
अरुण अपने पिता स्व बलराम वर्मा जी की विरासत को पूरी लगन सक्रियता से आगे ले जा रहे थे पर आज तकरीबन 22 माह बीते एक सड़क दुर्घटना में वे घायल हो कोमा की अवस्था मे चले गये थे और लगातार उपचार के बाद उनका निधन हो गया । हाल ही में पत्रकारों ने उन्हें उनके पत्रकार जीवनी को स्मरण कर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित कर शासन से हर सम्भव मदद की मांग की हैं।
अरुण राजनीतिक गतिविधियों के भी पारखी थे जब नगर पालिका परिषद में अपनी जीवन संगनी को चुनाव मैदान में उतारे और जीत का सेहरा बांधा आज उनके नही होने से जो सूनापन हैं वह शायद कभी भर पाये इस दुःखद घटना पर हम उनके परिवार के लिए ईश्वर सम्बल प्रदान करे।
Post your comments