सौरभ तिवारी
होशंगाबाद २७ जनवरी ;अभी तक; गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को नगर की माधव वस्ती और मालाखेड़ी क्षेत्र दुर्गावती बस्ती के साथ अन्य बस्तियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक जब कदम ताल करते हुए और देशभक्ति के गीत गाते हुए कदम से कदम मिलाकर निकले तो पूरा क्षेत्र का वातावरण में देशभक्ति मय हो गया। स्वयंसेवकों का अनुशासन देखकर लोग देखते ही रह गए। कुछ लोगों ने तो मार्ग के एक ओर खड़े होकर सैल्यूट करके उनका सम्मान किया। जबकि जिस मार्ग से पथ संचलन निकला उस मार्ग को लोगों ने फूलों से पाट दिया। लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जयकारों से क्षेत्र को गूंजा दिया।

Post your comments