पन्ना संवाददाता
पन्ना ७ जून ;अभी तक; उत्तराखंड में हुए बस हादसे में पन्ना जिले के 24 तीर्थयात्रियों के शवों का आज नम आंखों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।इसने से 22 का पन्ना जिले के अपने अपने गावँ में ओर पवई के दो शवो का अंतिम संस्कार इलाहाबाद में किया गया।
सबसे ज्यादा कारुणिक माहौल साटा बुद्धि सिंह गांव में था जहां 8 चिताएं उठी। इसी तरह मोहंद्रा गांव में चार लोगों को रोते हुए परिजनों ने अपने मुखियों को नम आंखों से विदाई दी। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस बीच अंतिम संस्कार में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी कहां दुख की इस घड़ी में हम एक दूसरे से मिलकर दुख बांट सकते हैं जो भी सरकार और पार्टी की ओर से होगा सभी को पूरी मदद की जाएगी ।इस बीच प्रसासन की ओर से कमिश्नर, कलेक्टर ओर एसपी भी मौजूद रहे।