दीपक शर्मा
पन्ना २५ मई ;अभी तक; आज घोषित हुए दसवीं के परीक्षा परिणाम में पन्ना जिले से मप्र की प्रवीण्य सूची में 6 छात्र छात्राएं शामिल हुई है । जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय में बुलाकर इन होनहार छात्राओ को सम्मानित किया । सूर्य भूषण मिश्र डीईओ पन्ना नेअपने कार्यालय में बुलाकर सम्मान किया।

