पन्ना पहाडीखेरा रोड सारंग के पास टै्रक्टर पल्टा एक की मौत एक घायल

11:09 pm or September 16, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना, 16 सितम्बर अभीतक

अस्सी करोड की लागत से बनाई जा रही पन्ना पहाडीखेरा रोड के घटिया निर्माण के चलते आये दिन सडक दुर्घटनाए हो रही है तथा बिना मौत लोग काल के गाल मे समा रहे है। जिसका मुख्य कारण निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन सडक मे काली मिट्टी तथा घटिया गिट्टी डालना है, साथ ही संपूर्ण रोड की पुल एवं पुलियो का एक साथ खुदाई करना है। जिससे थोडी सी भी वर्षात होने पर जाम लग जाता है तथा वाहन चलाना मुश्किल होता है एवं आये दिन सडक दुर्घटना हो रही है।

उक्त मामले को लेकर पूर्व मे कांग्रेस पार्टी द्वारा दो बार जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। गत दिवस 15 सितम्बर को सांरगपुर के पास अनियंत्रित हो कर ट्रैक्टर पलट गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा बुरी तरह घायल है। जिसका इलाज रीवा मेडिकल कालेज मे चल रहा है। घायल का नाम प्रहलाद कुशवाहा है तथा म्रतक का नाम पुष्पेन्द्र कुशवाहा है। दोनो किटहा ग्राम के निवासी रहें है। उक्त घटना से क्षेत्र मे शोक का माहोल कायम है। स्थानीय लोगो का कहना है कि घटिया सडक निर्माण के चलते इस प्रकार की घटनाए लगातार घटित हो रही है।