दीपक शर्मा
पन्ना 14 जनवरी अभीतक
पन्ना सर्किट हाउस में लगे दूरी बताने वाले बोर्ड पर पवई का नाम नहीं है जिसमे पन्ना से प्रमुख स्थानों की दूरी कितनी है यह पता किया जा सकता है लेकिन इसमें कही पर पवई का नाम नहीं है इसको कांग्रेस जिला प्रवक्ता पवई क्षेत्र के युवा नेता रामवीर ने तिवारी प्रशासन और भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया है उन्होंने कहा क्या पवई प्रमुख स्थानों की सूची में नहीं आता क्या पवई पन्ना जिले की सबसे बड़ी विधानसभा है। पवई मैं धार्मिक स्थल है मां कलेही धाम है यहां पर चोटी पर बिराजी शिव भव्य प्रतिमा है, हनुमान भाटे सिध्द स्थल हैं पहाड़ के ऊपर भाटे पर 3 मंदिर बने हुए हैं राधा कृष्ण मंदिर ,भाटे वाले हनुमान जी महाराज मंदिर और रामचंद्र जी का मंदिर का निर्माण हो रहा है ढोलिया मठ है यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है पवई में प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को लाखो लोग दर्शन करने आते है नीचे बहती पतने नदी की निर्मल धारा जिसके दर्शन के लिए लोग विदेशों से आते हैं यहां पर निकटतम दूरी पर चांदा सिल्वर फाल है जहां पर जल प्रपात देखते ही बनता है क्या अभी पवई प्रमुख स्थानों में नहीं आता तो कब आएगा पन्ना प्रशासन ने जो पवई की उपेक्षा की है।