सौरभ तिवारी
होशंगाबाद ११ नवंबर ;अभी तक; स्प्रिंगडेल्स स्कूल व द चैम्प्स फन स्कूल ने अपने फिलेंथ्रोपी(परोपकार) क्लब के माध्यम व पालकों के सहयोग से समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों को उनकी उपयोगी वस्तुएँ उपहार स्वरूप प्रदान की। इस कार्य के लिए उन्होनें होशंगाबाद शहर के आदमगढ़ क्षेत्र को चुना।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा दिए गए स्कूल बैग, जूते, स्वेटर, पानी की बोतलें तथा कपड़े वितरित किए गए। जिसे लेकर उन अभावग्रस्त लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। साथ ही इन्हें देकर शाला परिवार व बच्चों का प्रयास भी सफल रहा। इस खुशी के पल में शाला की प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी , श्रीमती किरन झारिया, बरखा पटेल, श्रीमती मोनिका कालोसिया, श्रीमती नेहा शर्मा, रवि सर एवं कक्षा बारहवी के छात्रों ने भौतिक दूरी व उचित सुरक्षा का पालन करते हुए इस परोपकार को सार्थक किया। साथ ही साथ शाला परिवार उन सभी पालकों को भी धन्यवाद करता है जिन्होनें इस कार्य को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान किया तथा वहाँ उपस्थित सभी लोगों को दीपावली की शुभकमनाएँ भी दी। साथ ही शाला परिवार यह आशा करता है कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे।
Post your comments