महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ फरवरी ;अभी तक; राजीव गांधी षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डाॅ. एल.एन.शर्मा ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के ज्वलंत विषय श्पर्यावरण के लिए जीवनषैली पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डाॅ. आर.सी. डाड के संयोजकत्व में किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेष चंदवानी जी द्वारा आयोजनकर्ता समिति एवं विद्यार्थियों को बधाई दी गई। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में टीम के सदस्यो प्रो. गोतम मेघवाल , प्रो. सुधाकर राव, प्रो. कुन्दन माली एवं प्रो. उष्मिता सोनी का सराहनीय योगदान रहा।