पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों की मृत्यु के मामले में कंपनी प्रबंधक और ठेकेदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

11:34 pm or March 14, 2023
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 14 मार्च ;अभी तक;  मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के भोईन्दा में नल जल योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन टंकी से नीचे गिर जाने के चलते पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों की मृत्यु होने के मामले में पुलिस ने कंपनी के प्रबंधक तथा ठेकेदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
बलकवाड़ा के थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि 3 मार्च को दो मजदूरों की मृत्यु तथा एक अन्य के घायल होने के मामले में जांच के उपरांत टंकी निर्माण कर्ता कंपनी मेसर्स नर्मदा इलेक्ट्रिकल्स भोपाल के प्रबंधक और बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र के पेटी कांट्रेक्टर दिलीप चौहान के विरुद्ध  धारा 337 (उपेक्षा पूर्वक कार्य से मानव जीवन को खतरा) और धारा 304 ए (लापरवाही से मृत्यु, गैर इरादतन मानव वध की श्रेणी में नहीं) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मजदूरों को जीवन रक्षक बेल्ट, ग्लव्स, जूते तथा हेलमेट आदि नहीं प्रदान किए गए थे जिसके चलते मचान टूटने के उपरांत वे हाल ही में बनाई सीढ़ियां तोड़ते हुए नीचे जा गिरे। उन्होंने बताया कि घटना में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के मुन्ना नवाज और शैलेंद्र डूडू की मृत्यु हो गई थी और एक अन्य मजदूर सुशील घायल हो गया था, जो फिलहाल इंदौर में उपचार रत है।
उन्होंने बताया कि निर्माण कर्ता कंपनी के प्रबंधक का नाम फिलहाल मालूम नहीं हो सका है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले में जिला कलेक्टर ने भी जांच के आदेश दिए थे।