(दीपक शर्मा)
पन्ना ३ अगस्त ;अभी तक; नाग पंचमी के शुभअवसर पर सीएम राइज मॉडल हा.से.स्कूल अजयगढ के प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने 5100 रूपये देकर दो सांपों को सपेरा के चंगुल से मुक्त कराया प्रत्यक्ष दर्शी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के व्लॉक अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि जीव-जन्तुओं को स्वच्छंद वातावरण की आवश्यकता होती है, इन्हे वेद-पुराणों में देवतुल्य माना गया है, अतएव आप अपने पिटारे में वंद उक्त दोनो जीवों को मुक्त करे, सपेरा वाले ने कहॉ साब ये हमारी रोजी-रोटी/रोजगार का माध्यम है इसी से हम अपने परिवार का पालन-पोषण करते है, प्राचार्य श्री मिश्रा बोले हम इन्हे मुक्त कराने के एवज में 5100 रू.की नगद राशि आपको देता हूं, सपेरा वाले ने सहर्ष उक्त ऑफर स्वीकार कर दोनों तच्छक नॉगों को सकुशल जंगल में छोड दिया।
जीव-जन्तुओं के प्रेमी प्राचार्य की सह््रदयता की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। उनके द्वारा किये गये उक्त नेक काम के लिए आजाद अध्याप्क संघ के संयोजक विनोद अवस्थी ने उन्हे बधाई दी है।
Post your comments