भिंड से डॉक्टर रवि शर्मा
भिंड ११ मार्च ;अभी तक; लगभग डेढ़ लाख की आबादी वाले गोवा नगर में पेयजल संकट अचानक उत्पन्न नहीं हुआ बल्कि इसकी विक्रांता की आहट से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी लंबे समय से बाबोस्था है इसके बावजूद इसके पेयजल संकट का स्थाई हल नहीं हो पाया है ।
ढाई साल पूर्व स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस समस्या से सदैव के लिए छुटकारा दिलाने का आश्वासन देते हुए गोहद में मैं 135 करोड़ की गजल परियोजना के लिए शिलान्यास किया था लेकिन उस पर काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है लिहाजा शिलान्यास पट्टिका नगर के लोगों का मुंह चिढ़ा रही है । पिछले 1 माह से पेयजल के लिए बहुत नगर में हाहाकार मचा हुआ है ऐसे में 2 दिन पूर्व कलेक्टर सतीश कुमार एस ने दौरा कर पेयजल संकट दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तदुपरांत 10 मार्च को नगर के द्वारा निजी को अधिग्रहित कर लिया गया है ।
नगर के वार्ड क्रमांक 3 जेल के पास कल्लू कुशवाहा वार्ड क्रमांक 2 वर्ष रोड पर मुन्नालाल बाबा अमर सिंह कुशवाह वार्ड क्रमांक 12 के पास गंगा दास का पुरा में संजय सिंह गुर्जर बैटरी बांध के अंदर धर्मेंद्र सिंह कंसाना वार्ड क्रमांक 6 देहरा रोड टीपू सिंह गुर्जर वार्ड क्रमांक 17 में गौतम नगर बाबा श्रीवास्तव हनुमान मंदिर के पास रामेश्वर यादव सिसोदिया भिंड रोड पर संतोष शर्मा वार्ड क्रमांक 2 बड़ोदरा रोड पर राम के पुत्र लक्ष्मी नारायण कुशवाहा वार्ड क्रमांक 11 बरसाना रोड पर रामसेवक कुशवाहा के नलकूप अधिग्रहित किए गए हैं सभी को नगर पालिका की ओर से जल प्रदाय करने के एवज में किराया कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
बैठक कर जाना जैसे हो पेयजल आपूर्ति 10 मार्च को नगर पालिका सभागार में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य वह एसडीएम गोवा शुभम शर्मा के अलावा नगर पालिका सीएमओ रामप्रकाश जगनिया जनपद सीईओ नवल किशोर पाठक जल संसाधन विभाग अधिकारी के अलावा अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में जल आपूर्ति को लेकर सुझाव दिए गए बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी सीए श्री अमर चंद ऊपर से स्टेशन रोड होकर बैटरी जलाशय से पानी लाने का प्रयास कर रहे हैं में कोटा बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है इसके बाद भी जलाशय में पानी आने में 10 से 15 दिन लग जाएंगे पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य कंट्रोल रूम बनाए जाने नगर पालिका के इंजीनियर को पेयजल व्यवस्था तो अपने नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र भिंड से अग्निशामक वाहन लेकर गोवर्धन नगर में स्थित 71 पानी की टंकियों को भरवाए जाने तथा मालनपुर की फैक्ट्रियों से उच्च क्षमता के टैंकर की मदद से फिल्टर टैंक बनाने का सुझाव दिया जल संकट के विरोध में युवा करेंगे सत्याग्रह बता दें कि नगर में व्याप्त संकट को लेकर नगर के युवाओं ने लामबंद होकर जनसत्ता क्या करने की चेतावनी दे दी है अगले दो-तीन दिन में समस्या का निदान नहीं हुआ तो शैलेंद्र सिंह गुर्जर अपने सैकड़ों साथियों के साथ सत्याग्रह करेंगे ग्राउंड रिपोर्ट गोहद सर जी अभी तक न्यूज़ ब्यूरो चीफ डॉ रवि शर्मा की रप शहर से
Post your comments