विजय सिंह सीधी से
सीधी, 27 अगस्त ;अभी तक; लोक सेवा गारंटी कानून के तहत सूचीबद्ध सेवा “पारिवारिक भूमि का नामांतरण” में पटवारी को घूँस लेना भारी पड़ गया। लोकयुक्त रीवा पुलिस ने आज एक पटवारी को किसान से ढाई हजार रुपये की रकम लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक लोकयुक्त राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत ग्राम मनकीसर निवासी अजय प्रसाद, पिता- स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद ने शिकायत की थी कि पारिवारिक भूमि के आपसी नामांतरण हेतु हल्का पटवारी द्वारा 3 हजार रुपये की मांग की जा रही है। 5 सौ रुपये वह एडवांस में दे चुका है।
शिकायत के विधिवत परीक्षण उपरांत उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार व निरीक्षक डोमन सिंह मरावी के नेतृत्व में टीम ने आज जिला मुख्यालय की सुभाष नगर कालोनी स्थित निवास में पटवारी महेश कुमार कोल को 2 हजार 5 सौ रुपये रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया गया।
Post your comments