पालीवाल समाज क्षेत्रीय संगठन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

10:42 pm or February 21, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर , प्रतापगढ़ २१ फरवरी ;अभी तक;  सेवा का जज्बा हो तो सफलता निश्चित मिलती है, वर्तमान समय मे पाली बंधुओ को सामाजिक एकता के सूत्र में बंधने की आवश्यकता है। एकता ही वह रास्ता है जिससे पालीवाल समाज मजबूत होगा और अपना एक अहम मुकाम हासिल कर सकेगा।
                                         यह बात पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल ने पालीवाल महाजन समाज क्षेत्रीय संगठन के नवीन पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह में कही। समारोह राजस्थान के प्रतापगढ़ स्थित रघुनंदन वाटिका में देश की आदर्श ग्राम पंचायत पिपलांत्री (राजसंमद) के सरपंच पद्मश्री डॉ. श्यामसुंदर पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह में बतौर विशेष अतिथि  पालीवाल समाज के इतिहासकार व लेखक  ऋषिदत्त पालीवाल उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय संघठन के अध्यक्ष ओम पालीवाल बांसवाड़ा ने की। इस दौरान मन्दसौर, प्रतापगढ़, धरियावद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर,अहमदाबाद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, दाहोद, रतलाम से बड़ी संख्या में पाली बंधुओं ने शिरकत की।
समारोह को संबोधित करते हुए देश की आदर्श ग्राम पंचायत पिपलांत्री (राजसंमद) के सरपंच पद्मश्री डॉ. श्यामसुंदर पालीवाल ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि यदि निस्वार्थ भाव से सेवा करने की ठान ले तो कुछ भी हासिल कर सकता है, मेने सिर्फ अपना कर्म किया है। इसी प्रकार पालीवाल समाज।भी कर्म प्रधान शक्तिशाली समाज है, आवश्यकता है पाली बंधुओं को एकता के सूत्र में बांधने की, यदि हमने सामाजिक संगठन को मजबूत बना लिया तो समाज मे हमारा अहम मुकाम होगा।
समारोह के विशेष अतिथि इतिहासकार एवं प्रसिद्ध लेखक  डॉ. ऋषित्त पालीवाल ने कहा की पालीवाल समाज का इतिहास ७०० वर्षो से अधिक है, तात्कालिक परिस्थितियों में पाली से विस्थापित होने के कारण सभी अपने नाम के आगे पालीवाल उपनाम रखते है, पूरे देश में कई हिस्सों में पालीवाल निवास करते है । उन्होने समस्त पालीवाल समाज को एकजूट बनाने का आह्वान
किया ।
स्वागत उदबोधन देते हुए क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष ओम पालीवाल ने संगठन के विगत कार्यक्राल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं आगामी कार्यकाल में समाज कल्याणकारी नवीन योजनाओं की जानकारी दी ।  साथ ही संगठन विस्तार का भी सुझाव रखा ।  समारोह में  विदेश एवं देश के विशिष्ट क्षेत्रो में कार्यरत समाजजनों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सहभागिता करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ल्लन कर समारोह का  शुभारभ किया ।अतिथियों का स्वागत प्रतापगढ़ पंचायत की ओर से अध्यक्ष लोकेश पालीवाल, महिला मंडल अध्यक्ष कृष्णा पालीवाल एवं विशेष आमंत्रित अर्जुन पालीवाल ने किया ।  कार्यक्रम संस्था के निवृत्तमान संरक्षक मंडल एवं प्रतापगढ़ समाज के वयोवद्घ समाजनों को शाल, श्रीफल, पगड़ी एवं अभिनन्दन-पत्र भेंटकर सम्मान किया । साथ समाज की विशिष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।
समारोह का संचालन संगठन महामंत्री गिरीश पालीवाल एवं प्रवक्ता राजेश पालीवाल ने किया एवं आभार सचिव सोमेश पालीवाल ने माना ।
 *इन्होंने ग्रहण की शपथ*
अध्यक्ष के रुप में ओम पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, धरियावद, उपाध्यक्ष प्रकाश पालीवाल मंदसौर, जयेश पालीवाल, दाहोद, महामंत्री गिरीश पालीवाल, प्रतापगढ़, मंत्री आशीष पालीवाल रतलाम, भूपेन्द्र पालीवाल, डुंगरपूर, सचिव, सोमेश पालीवाल रतलाम, सह सचिव जय प्रकाश पालीवाल, धरियावद, कोषाध्यक्ष प्रभुलाल पालीवाल, प्रतापगढ़, संगठन मंत्री महेश पालीवाल बांसवाड़ा, प्रवक्ता राजेश पालीवाल एवं मिडीया प्रभारी लोकेश पालीवाल मंदसौर के साथ सभी पंचायतों से उपस्थित सदस्यों ने शपथ ली ।
 *पालीवाल चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन*
समारोह में पालीवाल समाज क्षेत्रीय संगठन के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसके माध्यम से समाज के जरूरमंद व्यक्ति को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, इसके  संयोजक के रुप में राजेश पालीवाल मंदसौर को दायित्व प्रदान किया । अन्य नवीन प्रकोष्ट के रुप में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजक कविता पालीवाल प्रतापगढ़ एवं समता गुप्ता मंदसौर व खेल प्रकोष्ठ  संयोजक नितिन पालीवाल प्रतापगढ़ को नियुक्त किया गया ।