पिंगलेश्‍वर स्‍टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का छ: दिनों के लिए अस्‍थाई ठहराव  

8:41 pm or May 13, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  १३ मई ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पिंगलेश्‍वर स्‍टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का अस्‍थाई ठहराव 13 से 18 मई, 2023 तक दिया जा रहा है।
13 से 18 मई, 2023 तक पिंगलेश्‍वर स्‍टेशन पर आयोजित की जा रही सत्‍संग एवं भंडारा कार्यक्रम के तहत भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए गाड़ी संख्‍या 19329/19330 दाहोद भोपाल दाहोद एक्‍सप्रेस, गाड़ी संख्‍या 19341/19342 नागदा बीना नागदा एक्‍सप्रेस एवं गाड़ी संख्‍या 09199/09200 उज्‍जैन भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर का ठहराव दिया जा रहा है। इस दौरान गाड़ी संख्‍या 19711/19712 जयपुर भोपाल जयपुर एक्‍सपेस का पिंगलेश्‍वर स्‍टेशन पर 01 मिनट के लिए अस्‍थाई ठहराव दिया जा रहा है।
*******