खंडवा २२ मार्च ;अभी तक; सोमवार सुबह बड़वानी जिले के ग्राम े बेहड़िया के खेत में रखे पिेंजरे में तेंदुआ कैद हो गया। सोमवार को कैद तेदुये का परीक्षण पशु चिकित्सक शिवाजी किराडे़ ने किया। उन्होने बताया कि तेदुआ 5 साल का उम्रदारज होकर मादा है। वन विभाग ने पिंजरे सहित तेदुआ को फिलहाल पानसेमल पहुंचाया है। वन विभाग कई दिनो से लोगों में फेले दहशत के माहौल के बाद उसे विभागकमी कैद करने की फिराक में था। पिछले साल सितंबर में एक महिला व अगस्त में एक बच्ची तेंदुए का शिकार होकर जान गवां चुकी है।
गांव बेहड़िया के खेत में काम रहे किसान व मजदूरों को एक सप्ताह पहले तेंदुए को देखे जाने के बाद ग्रामीण दहशत में े थे।
Post your comments