पिता की गैरमौजूदगी में पुत्र सलभ बंसल ने वात्सल्य धाम की वृद्ध महिला का विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

6:34 pm or September 18, 2023
महावीर अग्रवाल

मंदसौर १८ सितम्बर ;अभी तक;   वात्सल्य धाम मे रहने वाली एक वृद्ध महिला सुशीला बाई पति शांतिलाल लुहार उम्र 65 वर्ष की आज सुबह 10 बजे मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी वात्सल्य धाम की प्रियंका राजोरा ने मुझे दी जबकि हमेशा मेरे पिताजी सुनील बंसल, निर्धन, निराश्रित, का अंतिम संस्कार विधि विधान से करते है लेकिन अभी उनका अहमदाबाद  मे हृदय का उपचार जारी है उनकी गेर मौजूदगी में मैने वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की,.

                            जिसके बाद मैने नगरपालिका के जाकिर भाई को शव वाहन के लिए फोन लगाया और शव वाहन को वात्सल्य धाम भेजने के लिया कहा और मे अपने साथ (पत्रकार) आशीष चावड़ा,और मेरे मित्र आयुष के साथ अंतिम संस्कार की सभी सामग्री को लेकर वात्सल्य धाम पहुंचा,वात्सल्य धाम से शव वाहन के द्वारा महिला को शिवना नदी स्थित मुक्तिधाम लेकर पहुंचा जहा पहले से वृद्ध महिला के शव का आने का इंतजार कर रहे  रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष (पत्रकार) राहुल सोनी,वात्सल्य धाम प्रभारी राजेश नामदेव,रेडक्रॉस डायरेक्टर डॉ प्रीतिपालसिंह राणा,पूर्व पार्षद सुरेश भावसार,समाजसेवी शैलेन्द्र माथुर मौजूद थे जहा पर सभी ने महिला का मेरे साथ मिलकर अंतिम संस्कार विधि विधान से करवाया,इस कार्य को करवाने मे शव वाहन चालक जसवंत भाई,वात्सल्य धाम सिस्टर कृष्णा बैरागी,वात्सल्य धाम वृद्ध रमेश बैरागी भी पूरे समय मोजूद रहे