आनंद ताम्रकार
बालाघाट १२ सितम्बर ;अभी तक; मायल नगरी उकवा से लगभग 35 किलोमीटर दूर थाना रूपझर के अंतर्गत पुलिस चौकी सोन गुड्डा के चारटोला कछारटोला के जंगल में अंतू उर्फ मूरा पिता कमल सिंह पूसाम जाती गोंड उम्र 27 वर्ष ने अपने दो बच्चों का गला दबाकर मार डाला एवं स्वयं को जंगल के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी गई जिसकी शिकायत अंकुश पुसाम चारटोला निवासी ने दी पुलिस चौकी सोनगुड्डा प्रभारी जेंमस नायक के द्वारा थाना प्रभारी अरुण सोलंकी को सूचना दी गई जिस पर थाना रुपझर के थाना प्रभारी अरुण सोलंकी के द्वारा एएसआई दुर्गा प्रसाद भगत एवं स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए लाया गया . जंगल में एफएसएल टीम बालाघाट द्वारा शव का निरीक्षण किया गया .
पुलिस ने बताया कि अंतू उर्फ मुरा पिता कमल सिंह पुसाम जाति गुण उम्र 27 वर्ष पुत्र समीर पिता अंतू 6 वर्ष कैलाश पिता अंत पुसाम 4 वर्ष एवं जानकारी यह भी बताई गई कि तीसरा बालक आकाश पिता अंतू 10 माह का है जिसे भी मारने की कोशिश की गई किंतु वह बच गया जिसे चिकित्सालय बालाघाट हेतु इलाज हेतु बालाघाट रिफर किया गया पत्नी कमलाबाई छोटे बालक के साथ में बालाघाट चिकित्सालय में है ग्रामीणों ने बताया कि अंतू पुसाम खेती किसानी का कार्य करता था किंतु घटना के बारे में अभी पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है
Post your comments