दीपक शर्मा
पन्ना २५ जनवरी ;अभी तक; वर्तमान समय मे अनेक कलयुगी पुत्र तथा पिताओं की कहानियां अपराधो मे शामिल होने की प्रकाशित हो रही है। इसी प्रकार का मामला सिमरिया थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत महोड का प्रकाश मे आया है।
फरियादी पार्वती बाई राजपूत ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिये आवेदन मे उल्लेख किया गया कि मेरे पति नारायण सिंह राजपूत द्वारा मेरे पुत्र दीपेन्द्र राजपूत के खिलाफ झूठी शिकायत मोटर साईकिल चोरी करने की सिमरिया थाना मे की गई थी। उक्त शिकायत की बिना सच्चाई जाने सिमरिया पुलिस द्वारा मेरे पुत्र के खिलाफ 406 का अपराध भी कायम कर लिया गया है। जबकी जिस मोटर साईकिल चोरी करने की शिकायत की गई है। उक्त मोटर साईकिल हीरो कंपनी की है। जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 35 एमसी 3783 है। जो आज भी नारायण सिंह के घर मे रखी हुई है। मेरे द्वारा आज दिनांक तक उक्त मोटर साईकिल का कभी कोई उपयोग नही किया गया है। मेरे पति नारायण सिंह द्वारा दूसरे की बातो मे आ कर झूठी शिकायत की गई है। आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करा कर फर्जी मामला निरस्त किये जाने की मांग की है।
Post your comments