महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ फरवरी ;अभी तक; शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में दिनांक 3 फरवरी 2023 को महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा बायोपेस्टिसाइड निर्माण विषय पर वर्कशॉप आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि जनोपयोगी विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन करने से विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। वे अर्जित ज्ञान का स्वयं तो उपयोग करते ही हैं बल्कि समाज में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन भी करते हैं।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरगोन के सहायक प्राध्यापक प्रो. सी.एल. निंगवाल उपस्थित थे। अपने व्याख्यान में प्रो. निंगवाल ने ऐसे कई पौधों एवं वृक्षों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिनका जैविक कीटनाशक बनाने में प्रयोग होता है। आपने सुदूर अंचलों में स्थित आदिवासी समुदायों द्वारा पारंपरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले पौधों के बारे में भी बताया। व्याख्यान के पश्चात विद्यार्थियों ने नीम एवं गेंदे के फूलों एवं पौधों का उपयोग कर बायोपेस्टिसाइड तैयार किया जिसका उपयोग महाविद्यालय के उद्यान में किया गया।
उक्त कार्यशाला में वनस्पति विभाग के डॉ. संतोष कुमार शर्मा, प्रो. सुधाकर राव, डॉ. रीना सस्तिया एवं प्राणिकी विभाग के प्रो. संदीप सोनगरा, प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. चीना मिंडा, प्रो. हिमांशी रायगौड़, डॉ. शिखा ओझा, प्रो. कुंदन माली, प्रो. प्रकाश दास सहित दोनों विभागों के विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर इको क्लब द्वारा 2 फरवरी को आयोजित “वेटलैंड वॉक” कार्यक्रम के प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।