महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ फरवरी ;अभी तक; राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 04-06 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया द्वारा महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं एनएसएस स्वयंसेवक धीरज शिवदासिया, अभय बढो़दिया व एम.ए. तृतीय सेम. के छात्र राहुल सिसौदिया का मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप के लिए चयन किया गया।
भोपाल के पुलिस ग्राउण्ड, नेहरू नगर में 4 फरवरी 2023 को आयोजित हुए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के बुटकैंप मैं मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्र स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चयनित छात्र स्वयंसेवकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए । इस प्रोग्राम के तहत चयनित युवा ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन को शासकीय योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे जिससे आम जनता को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
छात्र स्वयंसेवकों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, जिला संगठक रासेयो डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल एवं सी.एम. फैलो सिद्धार्थ सिंह चौहान ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की ।