महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 9 नवंबर ;abhi tak; आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मंदसौर ने बैठक आयोजित कर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रणनीति बनाई।
बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय प्रवक्ता श्री विकास त्रिवेदी ने कहा कि हमे हर हाल में पुरानी पेंशन चाहिए। हम 35 वर्ष तक सेवा कर रहे है उसके बाद भी हमे पेंशन नही है,हम हमारे परिवार को लेकर चिंतित है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने हमे 6जी व 7जी पे दिलाया, शिक्षा विभाग दिलाया, आगे भी हमे हमारे प्रांताध्यक्ष श्री भरत पटेल पर पूर्ण विश्वास है कि वही हमे पुरानी पेंशन दिलाएंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम मीणा ने कहा कि पुरानी पेंशन हक है हमारा और इसे हम लेकर रहेंगे, इसको पाने के लिए हम हर उस हद से गुजर जाएंगे जिसकी किसी सरकार ने कल्पना तक नही की होगी।
जिला उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें हर ब्लॉक को सक्रिय करना जो जोश व जुनून हमने पहले दिखाया है उसी को एक बार और दिखाना है, हम अधिक से अधिक साथियों को संघ की सदस्यता दिलानी है और उन्हें आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।
बैठक में मुख्य रूप से मंदसौर में संभागीय प्रवक्ता प्रदीप द्विवेदी, जिला प्रवक्ता श्री दशरथ गेहलोत, जिला संयोजक श्री शालीगराम सिसोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष श्री अम्बालाल धनगर, विनोद डांगी, श्री मुकेश कुमार, श्री नवीन जैन, श्री राधेश्याम राठौर, श्री इरशाद पठान, श्री गिरजाशंकर राठौर, श्री किशोर पाटीदार, श्री पंकज कुमार गेहलोत, दिलीप खिंची, अरविंद सोनी, श्यामलाल सूर्यवंशी, गोविंद टेलर, शंकरलाल गेहलोद, दिनेश परमार, प्रकाशचंद जाट, विनोद पाटीदार, देवेंद्रसिंह चौहान, गोवर्धन अमराजा, बबलू शर्मा आदि साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप द्विवेदी ने किया।
Post your comments