दीपक कांकर
रायसेन 27 अक्टूबर ;अभी तक; आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस काफी सख्त हो गई है तथा चैकिंग पाइंटो पर पुलिस की सघन जांच पड़ताल जारी है विदिशा रायसेन जिले की सीमा पर चैक पाइंट पर पुलिस ने सघन जांच पड़ताल के दौरान इलाहाबाद से गुजरात सूरत जा रहे दीपक भाई पिता नटवर भाई मकवाना उम्र 51 वर्ष एक व्यापारी की काली हिल रेसीडेंसी 1104 को रोककर जांच-पड़ताल की तो उसमें दो लाख रुपए नगद बरामद किए गए ।
इस उपचुनाव के मध्येनजर एक व्यक्ति को दस हजार रुपए साथ रखने की अनुमति है जब उक्त व्यापारी से नगर राशि के मामले में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका तथा न ही दो लाख रुपए साथ रखने के कोई दस्तावेज ही दिखाये जा सके । जिस कारण सांची पुलिस ने उक्त राशि जप्त की है ।
Post your comments