महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ अगस्त ;अभी तक; श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के निर्देशन में गरोठ थाने के निरीक्षक बी. एस. गौरे के द्वारा अवेध मादक पदार्थ स्मेक पावडर की तस्करी करते राजस्थान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।
उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक भारत कटारा ने मुखबीर सूचना पर बर्डिया इस्तमुरार फंटे पर यात्री प्रतिक्षालय के बाहर पर खड़े एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर नाम पता पुछते अपना नाम अमजद पिता रुस्तम खान पठान उम्र 42 वर्ष नि0 ग्राम नानना थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान का होना बताया। अमजद की तलाशी लेते उसके कब्जे से अवेध मादक पदार्थ स्मेक पावडर 55 ग्राम जप्त की गई जो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर बाद वापसी पर आरोपी के विरुध्द थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 335/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।जप्त अवैध मादक पदार्थ स्मेक की कीमत कोई एक लाख रु बताई गई।