(दीपक शर्मा)
पन्ना १९ जुलाई ;अभी तक; मध्य्प्रदेश के पन्ना में एक शातिर बदमाश को पुलिस ने शहर के बीचोबीच किशोर जी मंदिर के पास से धर पकड़ा है। वही अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया। बतादें कि पन्ना बाईपास के पास गस्ती के द्वारान यातायात सूबेदार संजय सिंह जादौन को दो पहिया वाहन में दो शातिर बदमाश मुंह में काला कपड़ा बांधे और बैग टांगे हुए दिखे जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ थोड़ी देर बाद दोनों शातिर बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस के द्वारा दोनों शातिर बदमाशों का पीछा किया और किशोर जी मंदिर के पास एक युवक को धर पकड़ा जिसके पास बैग में अवैध रूप से कट्टा, कारतूस, कटर मशीन, नशे की दवा सहित अन्य सामग्री पुलिस को मिली है बताया जा रहा है कि दोनों शातिर बदमाश नगर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

