टीकमगढ़ से पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 5 अगस्त “अभी तक ” जिले के जतारा पुलिस बल ने, पिछले साल किसानों के साथ धोखाधड़ी करके फरार हुए एक बदमाश जुगल किशोर कुशवाहा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है!
जतारा थाना निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया फरार अपराधियों को पकड़ने के अभियान के तहत जुगल को शुक्रवार को निवाड़ी रेल्वे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ जतारा थाने में आईपीसी की धारा 420,34के अंतर्गत मुकद्दमा कायम था, टीआई त्रिवेदी ने बताया कि उक्त आरोपी ने अपने दो अन्य साथी दिलीप और सरोज कुशवाहा के साथ मिलकर वैरवार, और उसके आस पास के दो तीन गांव के चार पांच किसानों को उनकी उड़द, मूंग, आदि दलहन की फसल के अच्छे दाम दिलाने की आड़ उन्हें झांसे में लिया और उनकी वह करीब 12 लाख रूपये की फसल लेकर भाग गया। किसानों की प्राथमिकी के बाद उन तीनों के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया था उन्होंने बताया कि कुछ महीने पूर्व दिलीप और सरोज को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि जुगल एक साल से पुलिस से बच रहा था!
त्रिवेदी के अनुसार उनके इस अभियान में उपनिरीक्षक रवि कुशवाहा, प्रधान आरक्षक देवी सिंह, बालकिशन और आरक्षक मनोज और भूपेंद्र ने भी भूमिका निभाई!त्रिवेदी के मुताबिक आरोपी को एक अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया!
Post your comments