पुलिस ने ,खंडवा व सिहोर जिले में अफीम की अवैध फसल उखाडी: 5 आरोपी गिरफतार।

7:56 pm or March 19, 2023

मयंक शर्मा

खंडवा 19 मार्च अभीतक । अफीम के तस्करों ने गैेरकानूनी अफीम की खेती के जाल को ढूंढ निकाला है। मामले में  पुलिस ने नीमच के दो तस्कर और खंडवा जिले के जनजातीय ब्लाक खालवा निवासी उनके दो किसान पार्टनर ं को धरदबोचा  है।
उधर सीहोर जिले में थाना पार्वती पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा की खेती कर विक्रय करने वालो पर कार्रवाई कर हजारों पौधे जब्त किए हैं। कुल 94.5 किलो वजन मिला है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है।

जिले के खालवा थाना  प्रभाार्री गणपत कनेल ने बताया कि, शनिवार को पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी वकील पिता दीपा चावडा जाति बंजारा (40) निवासी रंगसपुरिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच तथा इसी क्षेत्र के आमद निवासी बंसतीलाल पिता हेमा डायमा दोनों तस्कर है। वहीं विश्राम पिता मोतीलाल कोरकू तथा रमेश पिता शंकरलाल कोरकू निवासी गुलाई थाना खालवा के किसान है। चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार  किया है। उहोपने बताया कि  इनके कब्जे से आधा बीघा की अफीम फसल, डोडाचूरा और 250 ग्राम अफीम लिक्विड जब्त  ेिकया है।उन्होने बताया कि

विश्रााम कोरकू के खेत में उगाये हुए अफीम के पौधे उखड़वाये। जिसे तुलवाने पर एक क्विंटल पच्चीस किलो एवं अफीम के डोडे 45 किलो ग्राम तथा विश्राम कोरकू के खेत से दो क्विंटल अफीम के पौधे उखड़वा कर जप्त किये गये। इस तरह से चारों आरोपियों से अफीम के पौधे 325 किलोग्राम, अफीम डोडा 45 किलोग्राम, अफीम 250 ग्राम मादक पदार्थ एवं एक प्लेटिना मोटर सायकल कुल मशरूका  कीमत 8 लाख 27 हजार रुपये का जप्त किया गया। किसानों से  तस्करों के साथ पार्टनरशीप कर उनके खेत में अफीम के पौधे लगाना बताया हे।
पुलिस अधिकारी  ने बताया कि सिहोेर जिले के ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के नी खेत में अवैध रूप से मादक पदार्थों की खेती की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर  एक व्यक्ति भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी  राजेन्द्र पिता हिम्मतसिंह, उम्र-40 वर्ष, निवासी गोपालपुर, ने लहसून-प्याज की खेती के बीच दो-तीन क्यारियों में अवैध मादक पदार्थों के पौधे लगा रखे थे। उक्त पौधे अफीम के पौधे जैसे थे। पूछताछ करने पर पता चला कि अवैध खेती कर रहा है । आरोपी के खेत से 6,500 पौधे अफीम डोडा बरामद किये है। कुल 94.5 किलो वजन मिला है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है। राजेन्द्र हिम्मतसिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।सिहोर पुलिस ने उसे बंदी बनाया  है।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *