सौरभ तिवारी
होशंगाबाद २८ अक्टूबर ;अभी तक; पिपरिया पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
टीआई पिपरिया मंगलवारा उमेश तिवारी ने बताया कि पकडा़ये वारंटी में से एक 13 साल से तथा एक 5 साल से फरार थे। उन्होंने बताया कि छोटेवीर पिता शेरसिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी ग्राम अजेरा थाना सोहागपुर को प्रकरण क्रमांक 701/07/अपराध क्रमांक 287/07 25 आर्म्स एक्ट में 13 साल से ढूंढ रहे थे वहीं जमील खान पिता मुनीर खान उम्र 28 साल निवासी लोहिया वार्ड थाना स्टेशन रोड पिपरिया को प्रकरण क्रमांक 808/15 /अपराध क्रमांक 319/15 धारा 294,323,506 आईपीसी में 5 साल से फरार था। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है।
टीआई तिवारी ने बताया कि इन दोनों वारंटियों की तामीली उपनिरीक्षक रूपलाल उइके, हेड कांस्टेबल अनिल मौर्य, आरक्षक नरेश मलिक, राममोहन रजक, संजय कुशवाह, विकास मेहरा द्वारा की गयी।
Post your comments