महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० फरवरी ;अभी तक; पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन, उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा मंदसौर जिले का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस लाईन मंदसौर में परेड का निरीक्षण एवं सलामी ली गई। इसके पश्चात परेड में उपस्थित बल का गणवेश निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही बलवा ड्रिल का भी निरीक्षण किया गया एवं बलवा ड्रिल में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त, पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा रक्षित निरीक्षक कार्यालय, वाहन शाखा एवम पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करते संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जिला कंट्रोल रूम परिसर में निर्मित नव श्रृंगारित एनजीओ मेस का भी शुभारंभ किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया, सहायक पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज उज्जैन श्रीमती पार्वती कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी समेत समस्त अनुभाग के राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारी के साथ जिले के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।