पूर्वोत्‍तर रेलवे वाराणसी मंडल के औंडि़हार-भटनी खंड में ब्‍लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित

8:48 pm or March 19, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर 19 मार्च अभीतक । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेने, पूर्वोत्‍तर रेलवे वाराणसी मंडल के औंडि़हार-भटनी खंड में इंदारा स्‍टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं दोहरीकरण कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण प्रभावित होंगी। गाडि़यों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
गाड़ी संख्‍या 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्‍सप्रेस, दरभंगा से 22, 25, 27 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन फेफना, इंदारा, मऊ एवं शाहगंज स्‍टेशन नहीं जाएगी।
गाड़ी संख्‍या 19165 अहमदाबाद दरभंगा एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 22, 24 एवं 26 मार्च, 2023 को चलने वाली वाया लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज, मऊ, इंदारा एवं फेफना स्‍टेशन नहीं जाएगी।
गाड़ी सख्‍या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रेस, गोरखपुर से 30 मार्च, 2023 को चलने वाली गोरखपुर के स्‍थान पर मऊ स्‍टेशन से चलेगी तथा गोरखपुर से मऊ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेट्स की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *