महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० जुलाई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली दो ट्रेने, पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के बरकाकाना स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण, प्रभावित होगी। गाडियों का विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस, कोलकाता से 13 अगस्त, 2022 को चलने वाली वाया रांची रोड-अरगडा-भुरकुंडा-पतरातू चलेगी, बरकाकाना स्टेशन नहीं जाएगी।
गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस, मदार जंक्शन से 15 अगस्त, 2022 को चलने वाली वाया पतरातू-भुरकुंडा-अरगडा-रांची रोड चलेगी, बरकाकाना स्टेशन नहीं जाएगी।