दीपक शर्मा
पन्ना २५ जनवरी ;अभी तक; जिले के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम भापतपुर कुर्मीयान की महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित की अध्यक्ष श्रीमती उमा त्रिवेदी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष द्वारा विक्रेता के साथ पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपा गया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान भापतपुर कुर्मीयान से पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा 2 कुंटल गेहूं, चावल जबरदस्ती लेने की मांग की गयी, पर ना देने से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ अभद्र गालियां दी गई हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह ठाकुर पिता वीरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पोस्ट भापतपुर कुर्मीयान द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि आपके द्वारा गेहूं चावल 2 कुंटल नहीं दिया गया तो बंदूक से गोली मार देंगे, जिससे विक्रेता घबराया हुआ है। शासन द्वारा माह नवंबर 2022 से जनवरी 2023 का खदान कम आ रहा है वितरण में कुछ लोग रह जाते हैं। जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को भी है। दबंग प्रवृत्ति के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह द्वारा गांव के कुछ लोगों को अनर्गल बहका कर झूठी शिकायतें की जा रही है।
Post your comments