प्रदेश

सेंट थॉमस विद्यालय में वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया गया  “

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २६ अप्रैल ;अभी तक;  सेंट थामस विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत डॉ एस.जी. सूर्यवंशी प्रभारी सी एम एच ओ एवं  डॉक्टर सतीश गौड डी .एच. ओ 2 ,डॉक्टर दीपा पाठक डिस्ट्रिक्ट मलेरिया अधिकारी ,श्री हीरालाल सांवरिया पंप मेकेनिक, श्रीमती प्रवीणा परमार लैब टेक्नीशियन, श्री लोकेंद्र देवड़ा एलडीसी एवं श्री आशीष सेन आदि टीम  के सदस्यों ने विद्यालय में मलेरिया से बचाव एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान हेतु स्लोगन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लेकर मलेरिया बचाव के  लिए जागरूकता दिखाई।

  सर्वप्रथम संस्था मैनेजर  फादर लॉरेंस  एवं प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस ने  स्वास्थ्य अधिकारीयो का स्वागत पौधा देकर किया ।  डॉ पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि मलेरिया कई प्रकार का होता है ,मलेरिया बुखार मच्छरों से होने वाला इस तरह का संक्रामक रोग है जो  मच्छर के काटने से होता है । जिसके बाद रोगी के शरीर में पहुंचकर इस में कई गुना वृद्धि करता है और रक्त कोशिकाओं को संक्रमित कर के व्यक्ति को बीमार बना देता है। इसका इलाज ना मिलने पर यह जानलेवा भी हो सकता है ।  इस अवसर पर कक्षा 1 से 4 तक , 5  से 8  तक व 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का तीन समूह में मलेरिया बचाव हेतु स्लोगन ,पोस्टर आदि प्रतियोगिता में बनाए गए कृतियों को प्रदर्शित भी किया गया ,जिसे सभी ने सहारा। चयनित विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस व प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने भी  वर्ल्ड मलेरिया डे पर विद्यालय परिवार में सभी सदस्यों को अपने आसपास सफाई रखकर मलेरिया व से बचाव हेतु जागरूक रहने की अपील की । कार्यक्रम में अतिथि परिचय व स्वागत भाषण वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बिंदु नायर ने किया।  संचालन छात्रा प्रियांशी जैन ने किया । धन्यवाद भाषण छात्र रुद्राक्ष राज ने दिया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी ।

Related Articles

Back to top button