दीपक शर्मा
पन्ना,23 जनवरी अभीतक
नगर के वार्ड क्रमांक 13 जगत चौकी के पास पंप हाउस के बगल में पेड़ पर फांसी के फंदे में अज्ञात व्यक्ति का शव लटकते हुए मिलने की सूचना से नगर में सनसनी फैल गई है, मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई घटना के संबंध में नगर पालिका पंप हाउस के कर्मचारी सुमेरा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आज 23 जनवरी 2023 को सुबह लगभग 6 बजे पंपहाउस में नल चालू करने पहुंचा था जहां उसे पेड़ पर कुछ लटके होने का एहसास हुआ पास जाकर देखने पर वह किसी व्यक्ति का शव था जो फांसी के फंदे पर लटका हुआ था जिसकी सूचना उसके द्वारा तत्काल अपने अधिकारियों को दी गई जिन्होंने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने शव को फासी से निकाला तथा पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम कराया है तथा म्रतक की जानकारी जुटाई जा रही है आखिर वह कौन हैं।
Post your comments