महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक मार्च ;अभी तक; श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोश्यल ग्रुप मंदसौर के नवमनोनित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि श्री जांगड़ा पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, पोरवाल कुटुम्ब सहायक संस्था अध्यक्ष सौरभ रत्नावत, वरिष्ठ समाजसेवी रामगोपाल घाटिया, डॉ. सुषमा सेठिया की उपस्थिति में पोरवाल छात्रावास पर आयोजित हुआ।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुनीता गोविन्द मुजावदिया ने अपने कार्यकाल में किये कार्यों की जानकारी दी। नवीन अध्यक्ष सीमा सुरेश धनोतिया ने कहा कि नवीन वर्ष में सोश्यल ग्रुप रचनात्मक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करेगा।
नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ- नवीन वर्ष हेतु मनोनीत अध्यक्ष सीमा-सुरेश धनोतिया (वण्डर), सचिव रचना-पंकज पोरवाल (माइको) एवं कोषाध्यक्ष सोनू-अनिल चौधरी (होण्डा), उपाध्यक्ष प्रथम नीतू- संजय मेहता, उपाध्यक्ष निर्मला-महेश मण्डवारिया ने शपथ ली। शपथ नीतू मेहता ने दिलाई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सोश्यल ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संचालन मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने किया एवं आभार अनीता जगदीश गुप्ता ने माना।