संतोष मालवीय
भोपाल १७ नवंबर ;अभी तक; राजधानी के बहुचर्चित नाबालिग लड़कियों के साथ किए गए दैहिक शोषण मामले में पत्रकार प्यारे मियां सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ गवाही का सिलसिला मंगलवार के दिन से शुरू हो गया है।
विशेष अपर सत्र न्यायाधीश वंदना जैन की अदालत में मंगलवार को फरियादी महिला ने उपस्थित होकर आरोपी प्यारे मियां व अन्य सह आरोपियों के खिलाफ अपने मुख्य परीक्षण दर्ज करा दिए हैं। फरियादी के प्रतिपरीक्षण कल भी दर्ज कराए जाएंगे। गवाही के दौरान आरोपी प्यारे मियां को अदालत नही लाया गया था। गवाही के दौरान आरोपी प्यारे मियां की उपस्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की गई।
राजधानी के इस बहुचर्चित मामले में कोहेफिजा पुलिस ने अपनी विवेचना पूरी कर इसी अदालत में चालान पेश किया था। अभियोजन पक्ष द्वारा ट्रायल प्रोग्राम तैयार करने के बाद अदालत ने मंगलवार से गवाही शुरू करने का निर्णय लिया था और गवाहों को गवाही देने के लिए समन जारी किए गए थे। समन मिलने के बाद फरियादी महिला मंगलवार को अदालत में गवाही देने आयी थी। जहाँ मंगलवार को उसके मुख्य परीक्षण समाप्त हो गए है और उसके प्रतिपरीक्षण के लिए अदालत ने कल की तारीख तय की है।
Post your comments