दीपक शर्मा
पन्ना २३जनवार्य ;अभी तक; मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 13 फरवरी को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पन्ना जिले के अजयगढ़ आएंगे उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में आयोजित एक विशाल जनसभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी संबोधित करेंगे।
जनसभा के पूर्व पीसीसी चीफ श्री नाथ मंडलम सेक्टर की बैठक लेंगे साथ ही पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। श्रीमती पाठक ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर जिले के समस्त ब्लॉकों में पार्टी के पदाधिकारी प्रभारी भी बनाए जा रहे हैं जो अपने अपने प्रभार बाले ब्लाकों में पहुंच कर वहां से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन पहुंच सके इसके लिए वह बैठक भी करेंगे।