महावीर अग्रवाल
मन्दसौर , धुंधडका 3 मार्च अभीतक । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मुजीब जी कुरैशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धुंधड़का द्वारा कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान अभियान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल तथा अभियान के ब्लाक प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा की उपस्थिति में लगातार चलाया जारहा है।
बुधवार को मल्हारगढ़ विधानसभा के धुंधडका ब्लाक के गांव गुर्जरबरडिया में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बस स्टैंड चौपाटी पर ढोल धमाकों के साथ घर घर जाकर कांग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को बताकर उनके द्वारा संचालित योजनाओं के पर्चे वितरित किये।
इस मौके कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सिंह की सरकार से प्रत्येक वर्ग दुःखी एवं परेशान है।सिसोदिया ने कहा कि महंगाई चरम पर है जिस पर और नमक छिड़कते हुए सरकार ने आज फिर घरेलू रसोई गैस पर पचास रुपए और कमर्शियल सिलेंडर पर तीनसो पचास रुपए और बड़ा दिए है । किसानों को उपज का वाजिब दाम नही मिल रहा है,बेरोजगार युवा नोकरी के लिए भटक रहा है,मजदुरो को मजदूरी नही मिल रही है। सड़को की हालत सभी दूर जर्जर होकर गड्डो में तब्दील होचुकी है विकास बिलकुल ठप्प होचुका है और भाजपा विकास यात्रा निकाल कर आमजन को गुमराह करने की कोशिश कर रही है पर जनता यह जानती है कि विकास किसका हुवा है। प्रदेश की जनता आज अल्प समय की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल को याद कर रही है प्रदेश में आठ माह पश्चात कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनना तय है ।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है,युवाओंको 2 करोड़ नोकरिया देने की घोषणा,किसानों की आय दोगुना करना लोगो के खाते में 15 लाख रुपये यह सभी जुमले ही निकले। गोयल ने आगे कहा की ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी साथी हमारे वरिष्ठ नेताओं के साथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूरे ब्लाक में गांव गांव जाकर घर घर तक पूर्ववर्ती कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएंगे ।
अभियान के प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो महाअभियान ब्लॉक के 97 ही पोलिंगो पर चलाया जारहा है अभियान की पूर्ण सफलता के लिए शीघ्र ही मंडलम स्तर पर प्रभारियों की भी नियुक्ति की जाएगी । विश्वकर्मा ने आगे कहा कि भाजपा के कुशासन से जनता ऊब चुकी है किसान,गरीब,मजदूर,कर्मचारी सभी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार की ताजपोशी देखना चाहते है।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़,जिला कांग्रेस सचिव बालेश्वर पाटीदार, मंडलम अध्यक्ष विशाल आंजना, कांग्रेस नेता प्रवीण मंगरिया,विजेश मालेचा, शतीश पाटिल, रंगलाल धनगर,हेमंत शर्मा, सेक्टर अध्यक्ष सुभाष पाटीदार, वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व सरपंच वकत्तराम पाटीदार, विजय सिंह चिपलाना, अंसार मंसूरी,अंबालाल गुर्जर, मयंक सोमानी,दिनेश कुमावत,सूरज धनगर, नेरू लाल पाटीदार,विशाल शर्मा,दिलीप सेन,मोहन गुर्जर, सुदमदास बैरागी,मुकेश शर्मा,राजू गुर्जर,मुकेश चंद्रवंशी,मुकेश माली,श्यामलाल धनगर,कनीराम चंद्रवंशी,आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे