अरुण त्रिपाठी
रतलाम 31 जुलाई ;अभी तक; टाटानगर-बुद्धेश्वर रोड स्थित प्रभु श्री पार्श्व शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर धार्मिक चैरिटेबल ट्रस्ट मैं नए ट्रस्टीगण का स्वागत किया गया| संस्थापक अध्यक्ष फ़तेहलाल कोठारी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आगामी पर्यूषण पर्व के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा|
ट्रस्ट मंडल में विजय तलेरा,राजमल मोदी,आनन्दी लाल नाहर,दीपेंद्र कोठारी,अजय सिसोदिया,राजेंद्र धारीवाल, लालचंद सुराना , इन्दरमल जैन,धन्नालाल गुगलिया , राजेन्द्र सेठिया,इन्दरमल लुणावत , पारस व्होरा ,प्रमोद लोढ़ा,हेमंत बोथरा ,अशोक कटारिया ,पारस जैन ,नीलेश मूणत सुंदरलाल कांसवा , संतोष चाणोदिया , पंकज बाफना, अभय कुमार व्होरा ट्रस्टी चुने गए है | अध्यक्ष श्री कोठारी ने सबका स्वागत कर शुभकामनाएं दी |