महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ मई ;अभी तक; 57वी राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स चेम्पियनशिप इंदौर में आयोजित हुआ जिसमें सरस्वती विहार एकेडमी की खिलाड़ी प्रमिला सज्जनवाल ने 10 कि.मी. रेस वाक को 1 घंटा 1 मिनिट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रमिला के बेहतरीन प्रदर्शन ने मध्यप्रदेश में रेकार्ड बनाकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया।
जिला एथलेटिक्स सचिव दिनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमिला के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है वह अब 2 से 4 जून तक नडियाद (गुजरात) में होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
प्रमिला की इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स कोच चित्रेश सहरिया, हॉकी कोच अविनाश उपाध्याय, रामपाल मसानिया मंदसौर, एथेलेटिक्स के अध्यक्ष राजेन्द्र पाल, सरस्वती विहार के प्रबंधक सुनील शर्मा आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।