अरुण त्रिपाठी
रतलाम १७ अक्टूबर ;अभी तक; शासकीय महिला आईटीआई रतलाम में प्रवेश के पांचवें चरण में प्रवेश के लिए जिन आवेदकों के नाम मेरिट लिस्ट में आए हैं ।उन्हें 18 अक्टूबर 2020,रविवार को महिला आईटीआई में आकर प्रवेश लेने की सहमति पोर्टल पर दर्ज करानी होगी अतः ऐसे आवेदकों को प्रवेश लेने की सहमति अनिवार्य रूप से प्रातः 10:30 से शाम 5:00 बजे के बीच संस्था में उपस्थित होकर पोर्टल पर दर्ज कराना होगी जो आवेदक सहमति दर्ज कराने हेतु उपस्थित नहीं होंगे वह चयन सूची में शामिल नहीं हो पाएंगे और उनका प्रवेश सोमवार को नहीं हो सकेगा। इसके बाद कोई आवेदक प्रवेश लेना चाहे तो वह दिनांक 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच संस्था में उपस्थित होकर रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकता है ।यह जानकारी प्राचार्य महिला आईटीआई रतलाम ए के श्रीवास्तव द्वारा प्रेस में दी गई है।
Post your comments