प्रांतपाल श्री तोषनीवाल की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न

8:08 pm or March 19, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर 19 मार्च अभीतक । लायंस क्लब मंदसौर स्टार में क्लब प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल, रीजन चेयरपर्सन लोकेंद्र धाकड़ व ज़ोन चेयरपर्सन विजय पलोड की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई। प्रांतपाल ने सर्वप्रथम दशपुर नगरी के पावन धरा पर श्री पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये। तत्पश्चात् गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कुपोषित बच्चों के वार्ड में चद्दर वितरित किये।

होटल सिद्धि विनायक में अधिकारिक यात्रा आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम सर मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथि प्रांतपाल दिलीप तोषनिवाल, श्रीमती मधु तोषनीवाल, रीजन चेयरपर्सन लोकेंद्र धाकड़ व ज़ोन चेयरपर्सन विजय पलोड का स्वागत किया गया।

अधिकारिक यात्रा के प्रारंभ में अध्यक्ष कुसुम पोरवाल द्वारा पिछले 9 माह में किए गए सेवा कार्यों का ब्योरा दिया गया। प्रांतपाल द्वारा क्लब में किए गए सेवा कार्यों की सराहना की गई व साथ ही इस वर्ष के अंतिम 3 माह में किए जाने वाले कार्यों के लिए योजना क्रियान्वित की गई।
कार्यक्रम के अंत में प्रांतपाल द्वारा क्लब अध्यक्ष कुसुम पोरवल और कविता मिंडा को डिस्ट्रीक गर्वनर एप्रसिऐशन सर्टीफिकेट प्रदान किए व अन्य सदस्यों को पिन देकर सम्मानित किया गया।

अधिकारिक यात्रा में लायंस क्लब मंदसौर स्टार की अध्यक्ष कुसुम पोरवाल, कविता मिंडा, निशा कुमावत, शिल्पा जैन, शशि झलोया, प्रमिला सिंह देवड़ा, मालती भाटी, रुचि कालरा, भावना बसेर, प्रमिला कुमावत, सोनिया नाहर व प्रीति छाबड़ा उपास्थित थी। अंत में संस्थापक अध्यक्ष कविता मिंडा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *