महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ मई ;अभी तक; संस्कृत हमारी प्राचीन भाषा है। यह केवल प्राचीन भाषा ही नहीं है वरन विज्ञान की भी भाषा है। हमारे प्राचीन गर्न्थाे में गणित, विज्ञान, रसायन चिकित्सा विमान शास्त्र इत्यादि वैज्ञानिक विषयो का लेखन कार्य सम्पन्न हुआ है लेकिन हम संस्कृत नहीं जानते। अतः हम संस्कृत को कर्मकांड अथवा पूजा पाठ की भाषा ही मानते है किन्तु हम संस्कृत को पढ़े तो हमारे गर्न्थाे में जो ज्ञान विज्ञान संग्रहित है उसे प्राप्त कर भारत की ज्ञान परम्परा का लाभ उठा सकते है। आपको जानकर प्रसन्ता होगी कि हमारे शास्त्र में विमान शास्त्र अर्थात वायुयान निर्माण का उल्लेख बहुत पहले ही हो चुका है। कम्प्यूटर भी संस्कृत भाषा मंे बने निर्देशो को ही पड़ता है अतः सभी को संस्कृत भी पढ़ना चाहिये।
