महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अक्टूबर ;अभी तक; मंदसौर जिले सहित मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में राज्य शिक्षा सेवा के तहत नवीन केडर शास. प्राथमिक शाला में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों को वेतन आवंटन हेतु प्राथमिक शिक्षा हेड 4396 जिससे प्रतिमाह प्राथमिक शिक्षकों को वेतन प्रदान किया जाता है। लेकिन सितंबर 2020 का वेतन नहीं मिलने से मध्यप्रदेश सहित मंदसौर जिले के प्राथमिक शिक्षकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही वर्तमान में अध्यापकों की अन्य समस्याएं भी यथावत है।
उक्त समस्याओं का त्योहार से पहले शीघ्र निराकरण हो इसके लिए राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश के काबीना वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा से आज प्रातः भेंट कर वेतन मिलने में विलंब एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र निराकरण का अनुरोध किया गया। प्रत्युत्तर में प्रदेश के वित्तमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने तत्काल भोपाल वित्त विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग से चर्चा कर दो दिवस में निराकरण के निर्देश दिए। श्री शुक्ला ने बताया कि निश्चित ही माननीय मंत्री श्री देवड़ा के निर्देश उपरांत शीघ्र उक्त समस्याओं का निराकरण होगा।
Post your comments